उपजिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित पाँच टीबी मरीजों को लिया गोद
बल्दीराय, सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत आज उपजिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश कुमार ने टी बी मरीजों को गोद लिया। उपजिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि टीवी मरीजों के लिए शासन द्वारा उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है शासन की मंशा के अनुरूप भारत टीवी मुक्त होगा उसके लिए जिले के स्वास्थ्य महकमे के अधिकारीप्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर सामुदायिक केंद्रों पर भारत को टीवी मुक्त बनाने के लिए टीम गठित की गई है स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न गांव में टीवी मरीजों का सर्वे करवा कर शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आशीष कुमार शुक्ला ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि बल्दीराय के तहसील सभागार में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जगप्रसाद, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश कुमार ने आयशा नूर को, थाना अध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने रश्मि को,चौकी इंचार्ज वल्लीपुर राकेश ओझा ने रामसुमेर को व चौकी इंचार्ज देहली बाजार हरिश्चंद्र ने साक्षी तिवारी को गोद लिया। गोद लिए गए मरीजों को पोषण किट भी उपलब्ध कराई गई।
Tags
स्वास्थ्य समाचार