सावित्री बाई फूले की जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन
सुल्तानपुर। मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में माता सावित्री बाई फूले जयंती के अवसर पर तिकोनिया पार्क में मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि मौलाना उस्मान कासमी, सन्तोष यादव "पीताम्बर सेन" व सम्भोले वर्मा रहे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा इस बार छः विधाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मोस्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें जनपद सुलतानपुर के मोस्ट समाज के साहित्य, कला, खेल, विज्ञान आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 लोगों को सावित्री बाई फूले रत्न सम्मान तथा निःशुल्क मोस्ट पाठशालाओं के 43 संचालकों व शिक्षकों एवं मोस्ट कल्याण संस्थान के आह्वान पर दो या दो से अधिक बार के रक्तदान करने वाले 2 लोगों तथा मोस्ट कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले 10 समर्पित साथियों को मोस्ट रत्न सम्मान व मोस्ट के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार सहयोग करने वाले 75 मोस्ट समर्थकों, शुभचिंतकों और वर्ष 2022 में इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड से 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले 17 छात्र-छात्राओं को शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।प्रमुख अतिथि सन्तोष यादव "पीताम्बर सेन" ने कहा कि रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ शोषण-अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने और शोषितों-पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहने के कारण मोस्ट के प्रति पिछड़ों का विश्वास दिन प्रति दिन बढ़ रहा है संस्थान और मजबूत हो रहा है। मौलाना उस्मान कासमी ने कहा कि पिछड़े क्षेत्रों में निःशुल्क पाठशालाएं चलवाने का कार्य अति सराहनीय है। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित और जागरूक करने के क्षेत्र में देश भारत के इतिहास में सबसे कठिन संघर्ष और प्रयास माता सावित्री बाई फूले का रहा है इसलिए 03 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षा पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए। शासन से तीन जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान संघर्ष करेगा। कार्यक्रम का आयोजन फौजी संतोष सोनकर तथा संचालन राम उजागिर यादव व जीशान अहमद तथा अध्यक्षता भारत राम व शिक्षक श्यामलाल निषाद के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. कमालुद्दीन, पृथ्वीपाल यादव, शकील अहमद, रेखा निषाद, राम जतन बौद्ध, प्रधान, परमदेव यादव, विनोद गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल निषाद, सुरेश मौर्या, आर.ए. कोविद, झिनकूराम विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार