ठंड के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने गरीबों में वितरित किए कंबल
मुसाफिरखाना, अमेठी। विगत कई दिनों से लगातार पड़ रही भीषण ठंड एवं शीतलहर ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भीषण ठंडक में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गरीबों एवं असहाय लोगों को भीषण ठंड की मार सबसे अधिक झेलनी पड़ रही है। इस दौरान गरीब एवं असहाय लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते हुए देखे जा सकते हैं। समाजसेवी लोगों एवं समाजसेवी संगठनों के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने ग्राम सूर्यपुर काशीपुर मजरे पूरे हंसा में अनुसूचित जाति के पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान में बढ़ती ठंड को देखते हुए तहसील अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
Tags
विविध समाचार