तेज रफ्तार का कहर: गहरे तालाब में गिरी तेज रफ्तार कार, चार की डूबकर हुई मौत
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कपूरपुर थाना क्षेत्र के समाना कस्बे के बाहर एक तेज रफ्तार कार गांव के पास गहरे तालाब में जा गिरी, जिसमें कार में सवार चार युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई।बुधवार देर रात चारों युवक नोएडा में नौकरी करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के पास पहुंचने के पहले कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। कार के गेट लॉक हो गई जिससे चारों युवक बाहर नहीं निकल पाए।मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को हादसे की जानकारी गुरुवार सुबह तब हुई जब उन्होंने तालाब में कार के पहिए देखें। ग्रामीणों ने कार को तालाब के बाहर निकाला। कार में चारों युवकों के शव बरामद हुए।गुस्साए ग्रामीणों ने कई घंटे तक चारों युवकों के शव को उठने नहीं दिया। ग्रामीण डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।इसके बाद हापुड़ डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने कहा कि तालाब में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं ग्रामीणों ने मांग की कि तालाब के पास रेलिंग लगाई जाए और मृतक युवकों के परिजनों को सरकार मुआवजा दे। डीएम ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। डीएम से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण माने।
Tags
विविध समाचार