नेहरू युवा केन्द्र, उत्तर पूर्व दिल्ली ने किया खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
केएमबी सौरभ शर्मा
दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार स्थित राधा क्रष्णा पार्क में नेहरू युवा केंद्र जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला युवा अधिकारी श्री एस के बब्बर के मार्गदर्शन में कलस्टर व ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन सौरभ शर्मा ने किया व शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं निगम पार्षद पति अनुपम पाण्डेय ने किया। विशेष अतिथि डा आर के बिश्वास, कोच एवं समाजसेवी अनूप सिंह, अर्जुन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। अनूपम पाण्डेय ने कहा कि युवा देश की रीढ़ है और देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर होता है। खेलों के माध्यम से हम अपने आपको स्वस्थ एवं तंदुरूस्त रख सकते हैं। उन्होंने खेलकूद से युवाओं को जोड़ने व शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए आह्वान किया। प्रतियोगिताओं में कब्बड्डी, खो-खो, फुटबॉल, बैडमिन्टन व दौड़ सहित 15 टीम के 200 युवक व युवतियों ने भाग लिया। अतिथियों ने सभी विजेताओं को ट्राफी, मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक सौरभ, शाईना, पूजा व भूतपूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक उत्तम सिंह, विकास व अन्य युवाओं का विशेष योगदान रहा।
Tags
खेल समाचार
Very good
जवाब देंहटाएं