प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टर की रायबरेली गवाही देने जाते समय सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
केएमबी अनिकेत सिंह
प्रतापगढ़। प्रयागराज जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की कार का प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में इंस्पेक्टर की मौत हो गई। इंस्पेक्टर साक्ष्य देने रायबरेली जा रहे थे। प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के कल्याणपुर इलाके में इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को गैस कटर से काटकर इंस्पेक्टर का शव बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी प्रयागराज जिले में शहर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी शनिवार 7 जनवरी को अपनी कार से रायबरेली की गैंगस्टर कोर्ट में एक मामले की गवाही देने जा रहे थे तभी उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को गैस कटर से काटकर इंस्पेक्टर के शव को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मानें तो टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इंस्पेक्टर के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Tags
विविध समाचार