एआरटीओ प्रशासन ने निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कर वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
सुल्तानपुर। आए दिन एआरटीओ प्रशासन चर्चा में हमेशा बने रहते है। यही हाल देखने रविवार को एआरटीओ कार्यालय पर देखने को मिला जहां पार्टी प्रशासन द्वारा वाहन स्वामियों को अपने कार्यालय में बिठाकर निशुल्क आंखों का जांच कर सलाह दिया गया साथ ही यातायात के नियम प्रति जागरूक भी किया गया कि और वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और मोबाइल और ड्रिंक न करे वरना आए दिन कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। वही एआरटीओ प्रशासन नंद कुमार ने बताया कि हम लोग आये दिन सभी को हर वक्त हमेशा जागरूक करते है कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन और ड्रिंक का प्रयोग न करे नहीं तो कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। जिस दिन आप लोग यातायात के नियम को लेकर जागरूक हो जाएंगे उस दिन दुर्घटनाएं कम हो जायेगी तो हम लोग को लगेगा कि हमारी जो यातायात मुहिम चलाई गई है यह सफल हुई है। वही चेकअप कर रहे डॉक्टर ने बताया कि हम आने वाले मरीजों का निशुल्क जांच कर उन्हें उचित सलाह दे रहे हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं गाड़ी चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करे और ड्रिंक का प्रयोग न करें और न ही मोबाइल का उपयोग करें। वाहन चलाते समय जरूर ध्यान रखें कि हमारा परिवार घर पर हमारा इंतजार कर रहा है।
Tags
विविध समाचार