मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत खमारपानी में मनाया गया आनंद उत्सव
बिछुआ। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत पानी में आनंद उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया ताकि जीवंत सामुदायिक जीवन व नागरिकों की जिंदगी में आनंद का संचार हो सके। कथा नागरिकों में सहभागिता व उत्साह बढ़ाने के तहत 3 ग्राम पंचायत मिलाकर उत्सव हेतु ग्रामीण जन एवं बच्चों के द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा कबड्डी, कुर्सी, दौड़, जस गायन, खो खो एवं वॉलीबॉल का आयोजन किया गया प्रतियोगियों को पारितोषिक किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य कपूरी ऊइके ग्राम पंचायत खमारपानी की सरपंच श्रीमती अर्चना परतेती, सचिव सेवाराम ऊइके, विश्राम विसनेएवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता दशरथ साहू सुरेश पद्धति लक्ष्मण साहू नंदकिशोर पर परिवार तथा खेलकूद के रेफरी जीएम डोंगरे एवं प्राचार्य आरके पाटिल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार