भारती भकते के महिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने से समर्थकों में खुशी की लहर
बिछुआ। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ के निर्देश अनुसार एवं विश्वनाथ ओक्टे अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा से जिला महिला कांग्रेस कमेटी में भारती भकते को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सभी ने मिठाई खिलाकर नकुल नाथ का आभार माना। विधायक विजय चौरे, ब्लाक अध्यक्ष केशव बोर्डे, सदिंप भकने, पुनाराम बावीसटाले, संतोष भक्ते, नत्थू अबाडारे, मनोहर राऊत, प्रतिभा चौरे, किरण चौधरी, नेहा जोगी, महेंद्र गुर्वे, धर्मेंद्र गुर्वे, हर्षा गुर्दे, हर्षीता मौरे, नेहा ठाकरे, रोशनी धुल्डे, वरिष्ठों का आभार व्यक्त किया। भारती भकते के महिला कांग्रेस कमेटी में जिला उपाध्यक्ष चयनित होने से समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है। समर्थकों का कहना है कि भारती भकते के जिला उपाध्यक्ष चयनित होने पर कांग्रेस पार्टी में मजबूती आएगी और संगठन का विस्तार होगा।
Tags
विविध समाचार