माध्यमिक शाला के अतिथि शिक्षक द्वारा कमरा बन्दकर छोटे बच्चों की गई जमकर पिटाई
सिवनी। कुरई ब्लाक अंतर्गत पड़ने वाले बादलपार के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में एक शाला एक परिसर अंतर्गत माध्यमिक शाला के कक्षा छठवी के बच्चो को एक अतिथि शिक्षक द्वारा छड़ी से जमकर मारपीट की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बादलपार स्थित एक शाला एक परिसर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में सीताराम खरे वर्ग 2 अथिति शिक्षक के रूप में पदस्थ हे। जिसे प्राचार्य द्वारा माध्यमिक शाला के बच्चों पढ़ाने हेतु पहुंचाया गया। शिक्षक द्वारा किसी बात पर कक्षा छठवीं के लगभग 65 बच्चों को कमरे में बंद करके छड़ी से बुरी तरह मारा गया जिससे छोटे-छोटे बच्चों के हाथों पर चोट और सूजन आ गई। वही उक्त जानकारी प्राप्त होते ही बच्चो के पालक और ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में स्कूल परिसर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगो और बच्चो द्वारा उक्त शिक्षक के नशे में होने की बात कही गई जिसकी सूचना पर बादलपार चौकी प्रभारी को दी गई पुलिस द्वारा उक्त शिक्षक को अभिरक्षा में लेकर मेडिकल जांच हेतु कुरई अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य जे पी तिवारी ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि माध्यमिक शाला के 4 शिक्षक शाला के ही एक शिक्षक के पिता की अंत्येष्टि पर गए हुए थे, जिनका आवेदन प्राप्त हुआ था।इस कारण इस अतिथि शिक्षक को संबंधित कक्षा को पढ़ाने के लिए पहुंचाया गया था। इस शिक्षक द्वारा प्रतिदिन चौथे कालखंड में माध्यमिक शाला के बच्चो को पढ़ाया जाता हे। शिक्षिका के द्वारा मुझे इस मामले की जानकारी दी गई। मेरे द्वारा माध्यमिक स्कूल पहुंचकर बच्चों को समझाया गया साथ ही अतिथि शिक्षक की एफआईआर पुलिस चौकी में दी गई हे। साथ ही इस परिसर से उक्त शिक्षक की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हे। साथ ही उक्त शिक्षक की शिकायत विभागीय वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई है।
Tags
शिक्षा समाचार