ग्रामपंचायत बंडोल व सोनाडोंगरी में सबकी योजना सबका विकास का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
सिवनी। क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र के परिपालन में ग्राम पंचायत बंडोल व सोनाडोंगरी में 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय "सबकी योजना सबका विकास" जन अभियान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण में सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता को मास्टर ट्रेनर जे.एस. कुमरे एस.डी.ओ. कृषि विभाग सिवनी सी.के. चौबे ए.डी.ई.ओ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सचिव चंद्रपाल सिंह बघेल, सुभाष यादव, लालचंद सनोडिया, सतीश राजपूत, सुरेंद्र सराठे, शेख रहमान मंसूरी, शिव कुमार बघेल, सीयाराम डेहरिया, दिनेश बघेल, रोजगार सहायक राजेश दर्शनिया, मुकेश बघेल, राधेश्याम डहेरिया, अल्ताफ खान, बृजेश संकोलिया, पप्पू सूर्यवंशी, ताकत सिंह ठाकुर, दशरूलाल उइके, नरेंद्र बघेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
विविध समाचार