कार्बाइन लूट कांड एवं हत्या आरोपी को साथ लेकर जीआरपी ने रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में चलाया तलाशी अभियान
केएमबी ब्यूरो रूकसार अहमद
सुलतानपुर। कार्बाइन लूटकांड व हत्या के आरोपी को रिमांड पर लेकर जीआरपी पुलिस मुलजिम को लेकर रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में मोबाइल की तलाश कर रही। जहां जहां आरोपी ने मोबाइल फेंकने का इशारा किया, पुलिस खोजबीन शुरू की। यह सिलसिला करीब घंटे भर चलता, लेकिन सफलता नहीं मिली। दोपहर एक बजे तक पुलिस स्टेशन से लेकर करौंदिया तक आरोपी को लेकर मोबाइल की तलाश करती रही। अब पुलिस टीम करौंदिया मुहल्ले से आगे मुलजिम को लेकर निकली है। बता दें कि, सुल्तानपुर जंक्शन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस में दो माह पूर्व चलती ट्रेन में विधायक के गनर की हत्या कर कार्बाइन लूट कर बदमाश फरार हो गया था। श्रमजीवी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान करीब तीन माह पूर्व विधायक शोएब अंसारी के गनर राकेश पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारने के मामले में मध्यप्रदेश में पकड़े गए आरोपी संदीप यादव को बरामद कार्बाइन के साथ वारंट-बी पर तलब कर सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सुलतानपुर की अदालत में पेश किया गया। सीजेएम रचना ने आरोपी संदीप की रिमांड स्वीकृत कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। वहीं विवेचक की मांग पर लूटी गई मोबाइल को बरामद करने के लिए मंगलवार को चार घंटे तक संदीप को पुलिस रिमांड पर देने का सशर्त आदेश सीजेएम ने पारित किया है। मालूम हो कि बीते 25 अक्टूबर को मोहम्मदाबाद के विधायक शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी का गनर राकेश श्रमजीवी एक्सप्रेस से लखनऊ की तरफ जा रहा था, तभी सुलतानपुर स्टेशन पहुंचने के पहले ही अज्ञात आरोपी ने गनर राकेश पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और उसकी सरकारी कार्बाइन व कारतूस मय मैगजीन एवं मोबाइल छीन कर फरार हो गया।
Tags
विविध समाचार