सिवनी पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत की 05 डीजे संचालको के विरूद्ध कार्यवाही

सिवनी पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत की 05 डीजे संचालको के विरूद्ध कार्यवाही

केएमबी नीरज डेहरिया 

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव के निर्देश पर एसडीओपी सिवनी पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन मे आगामी परीक्षाओ के देखते हुए एवं शहर में हो रहे ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम हेतु सिवनी शहर मे लगातार बढ रहे अवैध डीजे संचालन पर अंकुश लगाये जाने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरी० महादेव नागोतिया एवं थाना स्टाफ द्वारा सोमवार 27 फरवरी को रात्रि मे 10 बजे के बाद विभिन्न स्थानो से तेज साउंड मे डीजे संचालित होने की सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए चार डीजे संचालको पर पृथक पृथक अपराध क्रमांक 160/2023, 161/2023, 162/2023, 163/2023 एवं धारा 7/15 म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इसी क्रम में थाना प्रभारी डूंडा सिवनी निरी० देवकरण डेहरिया एवं थाना स्टाफ द्वारा एक डीजे संचालक के विरुद्ध कार्यवाही कर अप क्र 96/2023 धारा 7/15 म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर एक पिकअप बोलेरो वाहन एमपी 51 जी 0661 जप्त किया गया।
 थाना कोतवाली के 04 प्रकरणों में डीजे सेट, बाक्स सांउड मशीनें बैस, एलसीडी, कैमरे, जनरेटर, स्टेप लाइजर, मिक्सर, छोटे चोगे, सफेद छोटा हाथी वाहन क्र एमपी 17 बी 1989, पिकअप बोलेरो वाहन एमपी 22 जी 4104, टाटा पिकअप वाहन एमपी 17 जी 1746 (लगभग 13 लाख कीमती सामान)। थाना डूंडा सिवनी के प्रकरण में पिकअप बोलेरो वाहन एमपी 51 जी 0661।
गिरफ्तार आरोपी
01 अमीर पिता अब्दुल खालिद कबीर वार्ड डूण्डा सिवनी सिवनी, 02. मुकेश वंशकार पिता रोशन वंशकार उम्र39 साल निवासी टैगोर वार्ड सिवनी, 03. रामलखन पिता महेश मौर्य भैरोगंज सिवनी, 04. गोलू उर्फ डेनिरयल मौर्य पिता महेश मौर्य भैरोगंज, 05. विक्की सोनी पिता महेश सोनी सुभाष पुतला सिवनी, 06. प्रियांशु वंशकार पिता मुन्नालाल वंशकार गुरूनानक वार्ड सिवनी, 07. अमन तिवारी पिता कृष्णकुमार तिवारी मंगलीपेठ सिवनी, 08. यश तिवारी पिता कृष्णकुमार तिवारी मंगलीपेठ साकार सिटी सिवनी, 09. विकास उर्फ मोहित पिता दीपक चौधरी नि सीवनी, 10. फैजल खान पिता ख़लीग खान नि गौंडी मोहल्ला सिवनी।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, उनि सुल्तान खान आर 311 विशाल भांगरे, आर 262 नीतेश राजपूत, आर 552 रविन्द्र, आर 518 अंकित देशमुख की सराहनीय भूमिका रही।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال