दिल्ली सरकार का फरमान, ऑटो टैक्सी ड्राइवर नहीं दिखे वर्दी में तो होगा भारी-भरकम जुर्माना, कटेगा 10000 का चालान

दिल्ली सरकार का फरमान, ऑटो टैक्सी ड्राइवर नहीं दिखे वर्दी में तो होगा भारी-भरकम जुर्माना, कटेगा 10000 का चालान

केएमबी तजिंदर सिंह

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार , दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रही है। दिल्ली सरकार इसमें अपना प्रभाव खराब नहीं करना चाहती है जिसके लिए दिल्ली सरकार हर पहलू पर विचार कर रही है, जिसके चलते दिल्ली में यातायात के लिए ऑटो और टैक्सी वालों के लिए एक आदेश जारी किया गया है।दिल्ली की केजरीवाल सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में ऑटो टैक्सी चलाने के लिए जो परमिट दिया जाता है उसमें कुछ नियम और शर्तें होती हैं, जिसमें सबसे अहम है कि दिल्ली में ऑटो, टैक्सी चलाते समय ड्राइवरों को यूनिफॉर्म पहननी होती है लेकिन दिल्ली मोटर वाहन नियम और दिल्ली में सुरक्षा कारणों के चलते 1995 व 1996 में जो पुरानी खाकी वर्दी जो कि पहननी आवश्यक थी उसको बदल दिया गया था। उसके बाद अभी तक सभी दिल्ली के ड्राइवर वर्दी को लेकर कशमकश की स्थिति में रहते हैं। हालांकि ऑटो ड्राइवर ग्रे कलर की वर्दी पहनकर ऑटो चलाते हैं। बात की जाए टैक्सी ड्राइवर की तो वह नीली पेंट के साथ हल्की आसमानी कलर की शर्ट या सफेद की शर्ट पहन कर अथवा पूरी वर्दी सफेद, ग्रे रंग की या एक रंग के कपड़े की पहनकर टैक्सी चलाते हैं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा जो आदेश जारी किया गया है। उसमें कहा गया है कि यदि ड्राइवर बिना वर्दी के वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो दिल्ली मोटर वाहन अधिनियम के तहत धारा 66/192 के अनुसार उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा जिसकी रकम 10000 तक हो सकती है और साथ ही साथ सरकार ने यह भी कहा है कि यदि ऐसा बार-बार पाया जाएगा तो ड्राइवरों का लाइसेंस भी कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। सभी ड्राइवर इस बात का ध्यान रखें और वर्दी पहनकर ही दिल्ली में ऑटो टैक्सी चलाएं।
भारत में पहली बार जनता की सेवा और ड्राइवरों के हित के लिए बने राजनीतिक दल जन सेवा ड्राइवर पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि दिल्ली सरकार दिल्ली, एनसीआर के तहत चलने वाली रेडियो इकोनामी टैक्सी ड्राइवरों को फ्री में वर्दी उपलब्ध करवाएं जिसमें जी20 एवं सरकार के बारे में जानकारी लिखी हो छपी हो क्योंकि जी-20 के दौरान दिल्ली के ड्राइवर दिल्ली सरकार एवं भारत की छवि को देश-विदेश में प्रस्तुत करेंगे और इकोनॉमी रेडियो टैक्सी की सर्विस जी-20 के दौरान दिल्ली में मिलती रहे, इसके लिए इनके परमिट की अवधि बढ़ाने का नोटिफिकेशन आपसी तालमेल की कमी के चलते अभी तक केजरीवाल सरकार के दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है। उसको जल्द से जल्द जारी किया जाना चाहिए ताकि दिल्ली एनसीआर में जी20 के दौरान एनसीआर परमिट के तहत चलने वाली इकनोमिक रेडियो टैक्सी अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा पाए। अगर ऐसा नहीं होता है उसका सीधा सीधा प्रभाव आने वाले दिनों में दिल्ली की यातायात व्यवस्था एवं उनके अंतर्गत चलने वाली  इकनोमिक रेडियो टैक्सी के ड्राइवरों एवं उनके रोजगार के साथ-साथ उनके परिवारों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा इस पर जल्द से जल्द विचार एवं सहयोग कर नोटिफिकेशन जारी किया जाना चाहिए साथ ही साथ किसी मजबूरीवश कोई ड्राइवर वर्दी के बिना पाया जाता है तो डीएमआर के तहत उसका चालान ₹500 किया जाना चाहिए।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال