वाहन चेकिंग के दौरान भाटपार रानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 102 किलो गांजे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
देवरिया। जिले के थाना भाटपार रानी पुलिस द्वारा 102 किलो 300 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 10 लाख 23 हजार वाहन सहित कुल 25 लाख 23 हजार बरामद करते हुए 4 अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार। प्रभारी निरीक्षक भाटपार रानी मय पुलिस टीम चनुकी पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक नम्बर यूपी.52एटी.1427 में छिपाकर रखे गये विभिन्न पैकेटों में कुल 102 कि0 300 ग्रा0 गांजा बजारू कीमत लगभग 10 लाख 23 हजार रूपये बरामद करते हुए 4 अभियुक्तों सुखधाम तिवारी पुत्र स्व0 लक्ष्मी नारायण तवारी निवासी-राघवनगर थाना कोतवाली जनपद देवरिया, अजीत मिश्रा पुत्र प्रताप नारायण मिश्रा निवासी- जुगराजपुर थाना- शिवरतनगंज जनपद अमेठी, महेश कुमार वर्मा पुत्र बृजलाल निवासी- सीतापुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी, राम मनोहर पुत्र रामदुलारे निवासी- भवानी प्रसाद पुरवा थाना शिवरनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार