संजीवनी एम्बुलेंस 108 आपातकालीन सेवा में एक बार फिर गूंजी किलकारी
छिन्दवाड़ा। जिले के बिछुआ थाने क्षेत्र अंतर्गत संचालित आपातकालीन सेवा 108 संजीवनी एंबुलेंस एक बार फिर से किलकारी गूंज उठी। गर्भवती महिला का प्रसव वाहन में ही करना पड़ा। एंबुलेंस की टीम तथा आशा कार्यकर्ता के सहयोग से जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। दरअसल बिछुआ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चिचगांव निवासी चांदनी उम्र 23 साल को प्रसव पीड़ा बड़ने पर खमरपानी अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन स्थिति को देखते हुए रास्ते में एंबुलेंस में ही डिलेवरी कराई गई। इस कार्य में ईएमटी योगेश धारे आशा कार्यकर्ता सुमित्रा नौरे तथा पायलट नीरज ठाकरे की सक्रियता से सुरक्षित डिलेवरी की गई तथा उन्हें खामरपानी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आगे के उपचार के लिए भर्ती कराया गया। प्रसूता के परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनकी बारंबार प्रशंसा की।
Tags
स्वास्थ्य समाचार