विक्रम पाली क्लीनिक में 12 फरवरी को आयोजित होगा निशुल्क चिकित्सा कैंप
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। जिले वासियों के लिए खुशखबरी है कि आगामी 12 फरवरी को निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें सुप्रसिद्ध चिकित्सक के द्वारा निशुल्क परामर्श एवं इलाज किया जाएगा। निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन 12 फरवरी दिन रविवार को जिले की मशहूर विक्रम पाली क्लीनिक में किया जाएगा। निशुल्क चिकित्सा कैंप में प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ एसके ओझा मरीजों का निशुल्क इलाज करेंगे। निशुल्क चिकित्सा कैंप आयोजन रविवार 12 फरवरी सुबह 10:00 से 12:00 तक चलेगा। कैंप में गुप्त चर्म एवं कुष्ठ रोग के मरीज अपना इलाज करवा सकेंगे। जिले वासियों से अपील है कि 12 फरवरी रविवार के दिन महिला चिकित्सालय के सामने वाली गली विक्रम पाली क्लीनिक पर अधिक से अधिक संख्या पहुंचकर निशुल्क सेवा का लाभ उठाएं।
Tags
विविध समाचार