एक सौ साठ गांवों के एकलौते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए पड़ी रही 12 घंटे लाश
जनप्रतिनिधियों के उदासीनता का खमीयाजा भुगत रही जनता हो रही परेशान
बिछुआ। सोमवार को बिछुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला रविवार कि दर्मीयानी रात को बामला मार्ग पर दो पहीया वाहन कि जोरदार टक्कर में खमारपानी निवासी दौलत साहू उम्र 50 वर्ष कि मृत्यु हो गई थी जिसको पोस्टमार्टम के लिए रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया किन्तु सोमवार को सुबह से ही परिवार जन डाक्टर एवं स्वीपर कि रहा देखते रहे, परंतु 12बजे तक कोई नहीं आया। तब परिवार के लोगों ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी ठाकुर को फोन पर सुचना दी गई। वह तत्काल अस्पताल पहुंचे और सर्मशार हुई मानवता को देखकर परिवार जन के साथ बी lएमओ निलेश सिड्डाम से तीखी नोंकझोंक और हंगामे के बाद डाक्टर एवं स्वीपर को पहुंचाया गया। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शासन पर आरोप लगाया कि खमारपानी में 60 से 70 गावों के लोग ईलाज कराने आते हैं लेकिन वहां पर डाक्टर नहीं रहते। लोग ईलाज के अभाव में मर रहे हैं। तत्काल ईलाज न मिलने से हृदय के कई रोगी मर रहे हैं। इस ओर किसी का भी कोई ध्यान नहीं है बीएमओ से जब पुछा गया तो उन्होंने बताया कि शासन को सैकड़ों बार पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गई है। मेरे हाथ में कुछ नहीं है सभी जनप्रतिनिधियों को भी अवगत हैं। परंतु स्थिति खराब है मैं अपने स्तर पर व्यवस्था बनाकर काम करा रहा हूं। जनप्रतिनिधियों ने आगामी समय में लचर व्यवस्था को देखते हुए उग्र आंदोलन कि चेतावनी दी है। नगर अध्यक्ष ने कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो खमारपानी में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा जिले के सांसद नकुलनाथ का 21 फरवरी 2023 को बिछुआ आगमन पर शिकायत कि जाएगी। स्वास्थ्य विभाग एवं डॉक्टरो कि उदासीनता से अवगत कराके महिला डॉक्टर कि मांग कि रखी जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष सनी ठाकुर का कहना है कि मुझे परिजनों ने फोन पर सुचना दी गई इसके पश्चात मेने स्वयं ही अस्पताल पहुंचकर डाक्टर उपलब्ध कराया ऐसी स्थिति में शासन कि नाकामी सामने आई है जो बहोत शर्मनाक है इतने बड़े विकास खंड मे स्वस्थ्य विभाग कि। लापरवाही पर जिले के सांसद नकुलनाथ को अवगत कराया जाएगा।
Tags
स्वास्थ्य समाचार