13 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। नाबालिग को डरा धमकाकर उसके साथ पड़ोस का एक युवक लगभग 1 वर्ष से दुष्कर्म करता रहा। किशोरी के गर्भवती होने पर मामले का राज खुला। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बहुचर्चित ओदरा गांव से जुड़ा है जहां एक शादीशुदा युवक सेबू पुत्र इसरार अहमद अपने पड़ोस की 13 वर्षीय नाबालिक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा और लड़की को उसके द्वारा की जा रही इस हैवानियत को किसी से बताने पर लड़की के माता-पिता को जान से मार देने की धमकी देकर लड़की को मुंह बंद रखने को कहता रहा लेकिन किशोरी के 6 महीने की गर्भवती होने पर जब अचानक लड़की के पेट में दर्द होने लगा तब परिजनों द्वारा लड़की को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान जांच में गर्भवती होने की बात सामने आई तो पीड़िता की मां ने कोतवाली देहात थाने पर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस मामले को संज्ञान में लेकर थानाध्यक्ष कोतवाली देहात द्वारा पीड़ित की जांच रिपोर्ट के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने बताया दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर बीते 4 फरवरी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Tags
अपराध समाचार