पीएम सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत मृतकों के परिजनों को मिले 2-2 लाख की राशि का चेक
आदेगांव, सिवनी। जिले की म.प्र.ग्रामीण बैंक आदेगांव की शाखा से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के अंतर्गत दो हितग्राहियों की सडक दुर्घटना मे मृत्यु के उपरांत उनके परिजनों को दो-दो लाख रूपये की बीमा राशि के चेक प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि डेढ माह पूर्व बैंक शाखा के बीमा पाॅलिसी धारक ग्राम मेहरा पिंडरई निवासी चिरौंजी लाल उप्रेलिया तथा ग्राम मढी निवासी पोहपसिंह पटेल की दो अलग अलग सडक दुर्घटनाओं मे मृत्यु हो गई थी। आदेगांव पुलिस ने भी उक्त केश डायरी को शीघ्रता से कोर्ट मे पेश करवाकर पीडित परिवार की मदद की और दो माह के अंदर ही मृतक की पत्नियों प्रभीबाई उप्रेलया एवं राजकुमारी बाई पटेल को दो-दो लाख रूपये की बीमित राशि के चेक प्रदान किए गए। बैंक शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को पहले मात्र एक साल में 20 रुपए का प्रीमियम भरना होता है। वर्ष 2020 के पूर्व इसी योजना मे पाॅलिसी धारकों से मात्र 12 रू वार्षिक जमा करवाया जाता था। पॉलिसी धारक के साथ कुछ घटना-दुर्घटना होने पर सरकार द्वारा इंश्योरेंस कवरेज दिया जाता है। प्रस्तुत मामले मे भी पालिसी धारकों ने लगभग चार वर्ष पूर्व बैंक से इस योजना की पाॅलिसी ली थी। चेक वितरण के दौरान आदेगांव नगर निरीक्षक प्रवीण धुर्वे, प्रबंधक सुजीत कुमार, कार्यालय सहायक गुगुलोथ रमेश, राकेश मेहरा, रामकुमार, रज्जाक खान, पत्रकार विनीत नेमा, राजुल नेमा, राकेश नंदे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Tags
विविध समाचार