22 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लखनादौन में विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
सिवनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 22 फरवरी को सिवनी जिले में आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 1.25 पर बालाघाट से लखनादौन पहुंचेंगे तथा उत्कृष्ट स्कूल मैदान लखनादौन में लघु वनोपज सहकारी समिति की क्षमता वृध्दि हेतु आयोजित प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास फग्गनसिंह कुलस्ते, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा तथा वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी राकेश पाल, विधायक लखनादौन योगेन्द्र सिंह तथा विधायक बरघाट अर्जुन काकोड़िया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा सिवनी, जबलपुर, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिले के कुल 13 वनमण्डलों के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के तेंदुपत्ता संग्रहकों को 78 करोड़ रूपये की बोनस राशि वितरित करेंगे साथ ही विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम में लघु वनोपज संघ द्वारा निर्मित महुआ प्राश की लॉचिंग भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 3.40 पर लखनादौन से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Tags
विविध समाचार