3 माह से वेतन न मिलने पर उग्र हुए विद्युत संविदा कर्मी
सुल्तानपुर। बल्दीराय 3 माह से वेतन न मिलने पर उग्र हुए विद्युत विभाग के कर्मचारी। वेतन न मिलने पर धरने पर बैठे विद्युत विभाग के संविदा कर्मी। वेतन मिलने के बाद ही कार्य बहाल करने की दी चेतावनी। संविदा कर्मचारियों का आरोप उच्च अधिकारी की लापरवाही के चलते वेतन में आई रुकावट, 3 माह के वेतन की जिद पर अड़े संविदा कर्मी। संविदा कर्मचारियों का बल्दीराय पावरहाउस स्थित ऑफिस पर चल रहा प्रदर्शन।
Tags
विविध समाचार