सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया 31 वां वार्षिक उत्सव
सिवनी। लखनादौन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशगंज के सरस्वती शिशु मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात विद्यालय परिवार के भैया बहिनों द्वारा धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक सहित देश भक्ति के गीत, गाना, नृत्य, नाटक में बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गई। जैसे वाल्मीकि रामायण के लव कुश कांड में प्रभु श्री राम के पुत्र लव और कुश की गाथा का बहुत ही मार्मिक वर्णन किया गया है। सीता जब गर्भवती थीं तभी श्री राम के कहने पर लक्ष्मण उन्हें श्री वाल्मिकी आश्रम छोड़ आए थे। लव और कुश का जन्म वहीं हुआ और वहीं उनका पालन पोषण शिक्षा और दीक्षा का कार्य भी हुआ। उचित समय आने पर ऋषि वाल्मीकि जी ने लव और कुश को सत्यता से अवगत कर उन्हें समझाते हैं कि आपके पिता श्री राम का नही बल्कि अयोध्या की प्रजा का दोष है। अब उचित वक्त आ गया है तुम श्री राम और माता सीता की कथा को समस्त अयोध्या वासियों को जाकर सुनाओ। ठीक वैसे ही विद्यालय परिवार के भैया आर्यन सोनी एवं अनुराग सोनी के द्वारा लवकुश कांड की प्रस्तुति बहुत ही आकर्षित तरीके से दी गई। इस अवसर पर गणेशगंज सहित अन्य पंचायत सचिवों द्वारा विद्यालय परिवार को एलसीडी प्रोजेक्ट हेतू भेंट स्वरूप दी गई जिनका विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम को बालाभवानी बालकल्याण समिति गणेशगंज व सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य एवं समस्त आचार्य के सामुहिक प्रयासों से 31वां वर्ष आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक, जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासियों की उपस्थित रही।
Tags
शिक्षा समाचार