बल्दीराय पुलिस ने 310 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सुल्तानपुर। बल्दीराय पुलिस ने 310 ग्राम स्मैक के साथ थाना क्षेत्र के पूरे नरेश पांडे रैंचा मोड़ के पास से स्मैक तस्कर विजेंद्र कुमार उर्फ अतुल कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक, गश्त के दौरान पूरे नरेश पांडेय रैंचा मोड़ के पास एक युवक को आते देख रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। इस दौरान वह गिर गई।युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके बैग से 310 ग्राम स्मैक वरामद हुआ।आरोपी ने अपना नाम विजेंद्र कुमार उर्फ अतुल कुमार पांडेय पुत्र जगदीश प्रसाद पांडेय निवासी पूरे नरेश मौजा रैंचा थाना बल्दीराय बताया,जो एक शातिर अपराधी है ,जो हाल में ही जेल से छूट कर आया था, जिसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले पहले से भी दर्ज है। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि बरामद स्मैक की 10 लाख बताई जा रही हैं।तस्कर विजेंद्र कुमार पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अमरेन्द्र बहादुर सिंह,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चन्द्र चौकी,दारोगा राकेश कुमार पाण्डेय,कांस्टेबल दीपक कटियार, कृष्ण कुमार, रोहन कुमार, दीपक सागर व रविशंकर मौर्या ने अहम भूमिका निभाई।
Tags
अपराध समाचार