राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता के जरिए निपटाये गये 40053 वाद

राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता के जरिए निपटाये गये 40053 वाद

केएमबी कर्मराज द्विवेदी

सुलतानपुर। सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली एव राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार को प्रातः 10.00 से जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला जज द्वारा प्रातः 10ः30 पर मीटिंग हाल में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उक्त के अतिरिक्त समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में नियत किये गये वादों को निस्तारित किया गया। आयोजित की गयी इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश सुलतानपुर द्वारा कुल 02 वाद, इसके अतिरिक्त परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मोहम्मद असरफ अन्सारी एवं अपर प्रधान न्यायाधीश मधु गुप्ता, नीलिमा सिंह द्वारा कुल 85 वैवाहिक वादों को जरिये सुलह समझौता निस्तारित किया गया। राकेश कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 47 वाद मोटर एक्सीडेण्ट क्लेम पेटीशन निस्तारित किया गया। इस लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीशगण प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश इन्तेखाब आलम, द्वारा कुल 04 वाद, नवनीत गिरी द्वारा 04 वाद, अभय श्रीवास्तव द्वारा 02 वाद, राजेश नरायन मणि त्रिपाठी द्वारा 68 वाद, रामविलास प्रसाद द्वारा 01 वाद, त्रिभुवन नाथ पासवान द्वारा 02 वाद एवं पवन कुमार शर्मा द्वारा 02 वाद तथा इसके अतिरिक्त बैक से सम्बन्धित उपरोक्त समस्त अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा, कुल 2081 प्रीलिटिगेशन वादों को निस्तारित कराया गया, जिसमें बैंको के ऋण सम्बन्धी वादों में मु० 152436330 का समझौता किया गया तथा वैवाहिक सम्बन्धी प्रीलिटिगेशन के 09 वादों को निस्तारित किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रचना द्वारा 1484 वाद, सिविल जज प्रवर खण्ड, किरण गोड़ द्वारा 39 वाद एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी द्वारा 663 वाद, बटेश्वर कुमार अपर सिविल जज द्वारा 343 वाद, योगेश कुमार यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 190 वाद, साईमा जर्रार आलम द्वारा 607 वाद, क्षितीश पाण्डेय, सिविल जज (प्रवर खण्ड) एफटीसी द्वारा 25 वाद, शालीन मिश्रा, सिविल जज अवर खण्ड दक्षिणी द्वारा 25 वाद, अमर प्रसाद सिविल जज अवर खण्ड मुसाफिरखाना द्वारा 216 वाद, अमित सिंह सिविल जज अपर खण्ड उत्तरी द्वारा 13 वाद, नमितेश गुप्ता, सिविल जज कादीपुर द्वारा 36 वाद एवं अरूण कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 138 एन0आई एक्ट के 24 वाद निस्तारित किये गये। इसके अतिरिक्त अन्य न्यायिक अधिकारियों में निधि यादव द्वारा 77, अनन्या शाह द्वारा 199 शमवील रिजवान द्वारा 107, अनूप कुमार द्वारा 128, अकिता सिंह द्वारा 53, दिग्विजय सिंह द्वारा 123, अभिषेक चौधरी द्वारा 118, वर्तिका प्रटेल द्वारा 139 अनिल कुमार चौधरी द्वारा 117 वृश्राली गुप्ता द्वारा 18, प्रमोद पाल द्वारा 05 वाद निस्तारित किये गये। उपरोक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी सुलतानपुर एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 21837 वाद तथा जिलाधिकारी अमेठी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 11010 वाद निस्तारित कराये गये।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال