गोंडा से अमेठी जा रही तारकोल नदी पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलटी, 5 की हालत गंभीर
बल्दीराय, सुल्तानपुर।अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हलियापुर थानाक्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ। तारकोल लेकर जा रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सवार छह लोगों में से पांच को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।जानकारी के अनुसार घटना हलियापुर थाना अंतर्गत पीएनसी कैम्प के लाला का पुरवा के निकट की है। गोंडा से तारकोल लेकर जगदीशपुर अमेठी जा रही पिकअप डिवाइडर से टकराई और पलट गई। पिकअप पर 6 लोग सवार थे उसमें से 5 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल नजदीक के ही निजी हॉस्पिटल में एम्बुलेंस से भिजवाया गया। वहां से सभी को अयोध्या जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। लेकिन इसी दौरान दूसरी पिकअप से घायलों के परिजन आये व उन सभी को जगदीशपुर लेकर चले गए। घटना स्थल पर खाली पिकअप पड़ी है।पांचों घायलों में बॉबी (16) पुत्र मोती लाल,आशिक (14) पुत्र विनोद, गुड्डू (17) पुत्र बुलाकी, प्रकाश (15) पुत्र अक्षय पाल व आकाश (14) पुत्र छब्बू सभी नाबालिग हैं और अमेठी के जगदीशपुर थाना अंतर्गत गांधीनगर के निवासी हैं।
Tags
विविध समाचार