संत रविदास जयंती पर आयोजित हुए निशुल्क आयुष मेले में 664 रोगियों ने लाभ लिया
बिछुआ। राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देशानुसार जिला आयुष कार्यालय छिंदवाड़ा के तत्वाधान में जिला आयुष अधिकारी डॉ दत्तात्रय भदाडे के निर्देशानुसार रविवार दिनांक 05 फ़रवरी 2023 को संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर स्थानीय पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ में निशुल्क आयुष मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, योगा पद्धति से लोगों को उपचार दिया गया। मेले में आने वाले 664 रोगी लाभान्वित हुए। मेले में आने वाले लाभार्थियों को निशुल्क औषधि वितरण किया गया। डॉ हेमंत दुबे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी बिछुआ ने बताया कि मेला सुबह 10 से शाम 4 तक चला जिसमें रोगियों ने आयुर्वैदिक एवं होम्योपैथिक इस प्रकार कुल 664 रोगियों ने जिसमें 402 आयुर्वेद एवं 262 होम्योपैथी से निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया। शिविर में जनसामान्य को स्थानीय औषधि पौधों के उपयोग की जानकारी प्रदर्शनी लगाकर एवं पम्प्लेट वितरण कर दी गई। शिविर में आए हुए लाभार्थियों एवं अतिथियों को विभागीय योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। शिविर मे आए लाभार्थियों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञो से परामर्श के लिए ग्रामीणों को आयुष क्यौर एप डाउनलोड करवाया गया। शिविर में मुख्यत: चर्म रोग, श्वास, मधुमेह, स्त्रीरोग, उदर रोग, वात रोग, कास, प्रतिश्याय, रक्ताल्पता, बालरोग की चिकित्सा के साथ-साथ रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्ब एवं त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया।
Tags
विविध समाचार