जनपद पंचायत परासिया में आयोजित रोजगार मेले में 72 प्रतिभागियों का रोजगार के लिये चयन
छिंदवाड़ा। कलेक्टर शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण के मार्गदर्शन में मप्र डे- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिले की जनपद पंचायत परासिया के प्रांगण में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला संपन्न हुआ। इस मेले में 120 युवाओं का पंजीयन किया गया जिसमें से 72 प्रतिभागियों का रोजगार के लिये चयन किया गया। मप्र डे- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक रेखा अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में जेड सिक्योरिटी गार्ड मल्टीपरपज नागपुर महाराष्ट्र द्वारा 9, वर्धमान यार्नस मंडीदीप द्वारा 6, सतीजा मोटर्स छिंदवाड़ा द्वारा 10, सी.आई.आई. स्किल्स ट्रेनिंग सेंटर छिंदवाड़ा द्वारा 10, कारगिल प्रायवेट लिमिटेड द्वारा 7, वर्धमान फेब्रिक्स बुधनी द्वारा 10, एल.आई.सी.परासिया द्वारा 8, एन.एन.रोजगार प्लेसमेंट द्वारा 8 और विश्वास रेक्वीरमेंट जॉब एजेंसी द्वारा 4 युवाओं का रोजगार के लिये चयन किया गया। रोजगार मेले में मप्र डे- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला रोजगार प्रबंधक सुक्कन कुमार कवड़े, विकासखंड स्तरीय टीम के ब्लॉक प्रबंधक व सहायक विकासखंड प्रबंधक और समूह सदस्य उपस्थित थे।
Tags
रोजगार समाचार