बेखौफ चोरों ने घर के सामने खड़ी बोलेरो पर किया हाथ साफ
केएमबी जगन्नाथ मिश्रा
सुल्तानपुर। बेखौफ चोरों ने घर के सामने खड़ी बोलेरो गाड़ी लेकर फरार हो गए। मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के बहमलपुर गांव का है। जहां बीती रात बेखौफ चोरों ने दरवाजे के सामने खड़ी बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 36 T 0294 को चुरा ले गए। वाहन स्वामी सोहेल अहमद ने बताया। अपने दरवाजे पर अपनी बोलेरो गाड़ी खड़ी की थी। जिसे आधी रात को चोरों ने निशाना बनाया और गाड़ी के दरवाजे का लॉक तोड़कर गाड़ी चुरा ले गए। पीड़ित ने बताया जब मुझे घटना की जानकारी हुई तो तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर 112 और कुड़वार पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
Tags
अपराध समाचार