हरि नागवंशी बने जिला कांग्रेस कमेटी एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चौरई में हुआ जोरदार स्वागत
चौरई छिन्दवाड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी के एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए हरि नागवंशी निशान ग्राम के रहने वाले पूर्व सरपंच पूर्व जिला अध्यक्ष कतिया समाज पूर्व जिला महासचिव को जिलाध्यक्ष बनने में दी गयी शुभकामनाएं। चौरई प्रथम आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिला सांसद नकुलनाथ चौरई लोकप्रिय विधायक सुजीत सिंह चौधरी एवं एससी आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे की अनुशंसा पर सामाजिक कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। चौरई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से किया जोरदार स्वागत क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ने दी शुभकामनाएं। इस अवसर में पूनम चंद शर्मा छबील ठाकुर प्रमेन्द्र बंटी साहू अंकित पांडेय सनत कुमार बेलवंशी योगेश रघुवंशी आनंद साहू परसराम वर्मा ऋषि पटेल गुलजारी पटेल संदीप वर्मा प्रितेश सकरवार संजू बैस अमित चौरसिया राजेन्द्र जंघेला एवं अन्य कांग्रेस परिवार ने स्वागत किया।
Tags
विविध समाचार