जिनवाणी विराजमान कर चैत्यालय पर ध्वजारोहण से प्रारंभ हुआ वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव
सिंगोड़ी, छिन्दवाड़ा। मध्य प्रदेश की धर्म नगरी छिन्दवाड़ा के सिंगोड़ी में सकल तारण तरण दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में सुभाषचन्द, नरेंद्र कुमार, राजाबाबू, लिकेशकुमार जैन के शुभभावों से तीन दिवसीय जिनवाणी अस्थाप, वेदी प्रतिष्ठा, कलशारोहण एवं तिलक महोत्सव का मंगलमय शुभारंभ माघ शुक्ल पूर्णिमा रविवार को हुआ।महोत्सव के प्रथम दिन प्रातः काल की मंगल बेला पर सामयिक, ध्यान कर प्रभात फेरी से महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पश्चात सभी ने तारण त्रिवेणी का पाठ किया और भावपूजा के साथ मंदिर विधि का आयोजन कर जिनशासन की प्रभावना की। जिसमे श्रद्धेय साधकगण बाल ब्रह्मचारी आत्मानन्दजी महाराज, परमानंद महाराज, सदानन्द महाराज, सुरेशकुमार, राजेंद्र कुमार, वैराग भैया, रजत भैया, सुनील भैया सहित अन्य साधक बहने विराजमान रहीं। जिनके साथ प्रतिष्ठाचार्य प्रतिष्ठारत्न पण्डित निलेशकुमार जैन सुहागपुर, पं. विजय मोही पिपरिया, पं. नेमीचंद गोयल, पं. जयकुमार जैन सहित पं.हेमचन्द जैन सिंगोड़ी उपस्थित रहे।महोत्सव के लिए बनाई गई पुष्पावती नगरी में आयोजक परिवार द्वारा मंगलगान के साथ भक्ति भाव पूर्वक ध्वजारोहण किया गया। जिसमें समाज के श्रेष्ठिगण सिंघई ज्ञानचन्द जैन बीना, पहलादकिशोर जैन, गिरधारी लाल जैन उदयपुरा, एडवोकेट पदमचंद जैन बासौदा, सीए मनोहरलाल जैन भोपाल सहित शांतिकुमार जैन, सिंघई मनोजकुमार जैन, ठाकुर उत्तम सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं साधर्मीगण सम्मिलित हुए। दोपहर में बड़ी मंदिर विधि कर कार्यक्रम स्थल पुष्पावती नगरी से विशाल जिनवाणी एवं धर्मध्वज चल समारोह निकाला गया जो नगर के मुख्यमार्गों से होते हुए चैत्यालयजी पहुंचा जहां प्रतिष्ठाचार्य महोदय द्वारा विधि विधान कर मनोहारी वेदी पर मां जिनवाणी विराजमान कराई गई पश्चात सौभाग्यशाली परिवारों द्वारा चैत्यालय पर 14 धर्मध्वजा फहराई गई। 14 धर्मध्वजा फहराने का सौभाग्य ब्रह्मचारणीय विनयश्री बहन, सिंघई मनोजकुमार मन्नूलाल जैन परिवार सिंगोड़ी, उत्तमचन्द अमिटकुमार जैन परिवार चांद, सुशीला संदेश जैन परिवार शहपुरा, सुरेशकुमार संदेश जैन परिवार, पुष्पकुमार विजयकुमार जैन परिवार सिंगोड़ी, श्रीमती ज्योति गिरधारीलाल जैन परिवार उदयपुरा, भोलाप्रसाद जैन परिवार सिंगोड़ी, त्रिवेंद्रकुमार अंकुर जैन परिवार बरेली, इंजी. सुनीलकुमार समकित जैन परिवार जबलपुर, गिरिशकुमार सतीशकुमार जैन परिवार सिंगोड़ी, पं. हेमचन्द सुभाषकुमार जैन परिवार सिंगोड़ी, मोहनलाल शिखरचंद जैन परिवार सिंगोड़ी, कुअँरलाल जितेंद्र शास्त्री परिवार सिंगोड़ी को प्राप्त हुआ। संम्पूर्ण आयोजन में तारण तरण नवयुवक मंडल छिन्दवाड़ा के सुंदर मंगलगान एवं सिंगोड़ी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि आज महोत्सव के द्वितीय दिवस फाल्गुन कृष्ण एकम सोमबार 6 फरवरी को महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 5:30 पर ध्यान सामयिक एवं प्रभात फेरी से होगा पश्चात 7 बजे से मंत्रजप, तारण त्रिवेणी का पाठ, भवपूजा मंदिर विधि, प्रवचन 10बजे से मंगलकलशों की दान प्रभावना 11 बजे से पात्र भावना 1 बजे से बड़ी मंदिर विधि पश्चात जिनवाणी पालकी यात्रा एवं कलशारोहण होगा। रात्रि 7 बजे से भक्ति, 8 से प्रवचन एवं 9.30 बजे से विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमे सकल समाज सादर आमंत्रित हैं।
Tags
विविध समाचार