अलीगंज कस्बे के चंदोकी रोड पर जिला रोजगार सृजन केंद्र का हुआ उदघाटन
सुल्तानपुर। अलीगंज कस्बे के चंदोंकी रोड पर पंडित राधा कृष्णन इंटर कॉलेज मे स्वदेशी जागरण मंच माई एसबीए जिला सेवायोजन कार्यालय मॉडल करियर सेंटर सुल्तानपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन हुआ "गांव -गांव की यही पुकार
उद्यमिता और स्वरोजगार" जिसमें स्वरोजगार के संबंध में हुई चर्चा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मनसा स्वरोजगार पशुपालन और कृषि तथा टेक्निकल होकर रोजगार की तरफ बढ़े। सेवायोजन अधिकारी संदीप यादव ने कहा शिक्षित होकर रोजगार करें, तथा ग्रामीण क्षेत्रों को वित्तीय कर में 50% का अनुदान दिया जाएगा। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा बबीता अखिलेश तिवारी ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने की प्रेरणा दी तथा इस मंच के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा कर यहां से अनुभव और वित्तीय अनुदान भी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा बबीता अखिलेश तिवारी के साथ जिला संयोजक स्वदेशी मंच अनिरुद्ध शुक्ला वीरेंद्र भार्गव डॉक्टर बी पी सिंह अशोक शुक्ला बजरंग नारायण दुबे अलीगंज मनियारी प्रधान आशीष जायसवाल मुकेश झलक राम बहादुर सिंह अमित जायसवाल रजत द्विवेदी प्रतीक तिवारी संदीप यादव अनुराग मिश्रा डॉ दिनकर व्यापार मंडल के शिवनगर (अलीगंज) अध्यक्ष नितिन कसौधन कविता जाभयसवाल आदि सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
रोजगार समाचार