संजय गाँधी चिकित्सालय मुंशीगंज में अब विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे जनता का उपचार
अमेठी। जिले भर मे राहत की खबर है कि अब रोगो के इलाज और उपचार के लिए डाक्टरो खेप अमेठी भेजी है। कांग्रेस के इस पुनीत कार्य से जनता ने राहत की सांस ली है। इस मंहगाई मे भाडा और इलाज दोनो भुगतान करने मे बेचैनी आ जाती है लेकिन इस राहत भरी खबर से लोगो मे गाँधी परिवार के प्रति वफादारी आज भी कायम है। गरीब, किसान, मजलूम, महिला, अगडे, पिछडे, दलित, अल्पसंख्यक सब के लिए फिलहाल राहत की खबर काफी दिनो बाद मिली है। सोनिया गाँधी अखिरी सांस तक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की कर्मभूमि की सेवा करने का संकल्प लिया है।मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ तारिक़ अली सोमवार सुबह 10:30 से दोपहर दो तक ओपीडी में मरीजों का उपचार करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट व संजय गांधी अस्पताल की निर्देशक शर्मिला रॉय चौधरी ने कहा संजय गांधी अस्पताल में उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कर क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं एव भविष्य में ओर अन्य सुपर स्पेशलिटी सेवाएं शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएंगी। गौरतलब हो कि प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को कैंसर विशेषज्ञ व माह के अंतिम मंगलवार को पेट रोग (गैस्ट्रो) विशेषज्ञ एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ (नेफ्रोलॉजी) अस्पताल में उपलब्ध रहते है। बताया कि अब ह्रदय रोग से संबंधित मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।प्रत्येक सोमवार को अस्पताल परिसर में हृदय संबंधित अनियमित रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), कोलेस्ट्रॉल, हृदय धमनियों में ब्लॉकेज आदि की मरीज विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाने के साथ ही अस्पताल में टूडी ईको, लिपिड प्रोफाइल आदि जांच भी होगी।
Tags
स्वास्थ्य समाचार