सड़क हादसे में घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुँचवाकर विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल
बिछुआ। बड़ौसा प्रवास के दौरान मोहपानी निवासी दुर्गेश धुर्वे के सड़क दुर्घटना में सड़क के किनारे घायल अवस्था में देखकर चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी रुके व घायल दुर्गेश धुर्वे का हाल देखकर तत्काल उपचार हेतु अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ भिजवाया। साथ ही बिछुआ बीएमओ से दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल उचित इलाज करने हेतू निर्देश दिये।
Tags
विविध समाचार