भाजपा मंडल बिछुआ की बैठक में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

भाजपा मंडल बिछुआ की बैठक में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। शनिवार को भाजपा मंडल बिछुआ कार्यसमिति की बैठक ग्राम पंचायत खमारपानी में हुई जहां भारतीय जनता पार्टी मंडल बिछुआ के समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बूथ संयोजक, सहसंयोजक, प्रभारी सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे जहां बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्याम महाराज एवं लोकसभा प्रभारी अशोक यादव की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि मनाकर की गई। उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि कर उक्त बैठक की शुरुआत की गई मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत द्वारा बैठक की प्रस्तावना रख आगे के कार्यक्रम को बताया गया एवं जिला उपाध्यक्ष ठाकुर प्रियवर सिंह द्वारा पंडित दीनदयाल के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं सभी को कहा कि हमें पंडित दीनदयाल के बताए हुए मार्ग पर चलना है, जिससे हमारी पार्टी मजबूत हो और अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति का ही उद्धार कराना हमारा ध्येय होना चाहिए। लोकसभा प्रभारी अशोक यादव ने इस बैठक को संबोधित करते हुए संगठनात्मक रूप से बारी बारी से सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों से मंडल में चल रहे संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की और निर्देशित किया की हम सभी को बूथ स्तर पर जाकर पार्टी के काम को देखना है एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है। आगामी विधानसभा चुनाव में चौरई विधानसभा को हर हाल में जिताना है। मुख्य अतिथि श्याम महाराज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की बिछुआ मंडल में आकर अच्छा लगा। उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त कर आगामी कार्यक्रमों को गंभीरतापूर्वक करने एवं जो भी कार्य हमें संगठन के द्वारा सौंपा जाता है उसे निस्वार्थ भाव से पूरा करना चाहिए जिससे हमारे संगठन में और मजबूती आएगी एवं अच्छे मनोभाव से सकारात्मक तौर पर हम जीतेंगे की भावना से कार्य करना है और एक दूसरे की बुराई न करते हुए संगठन के कार्य को हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम महाराज, लोकसभा प्रभारी अशोक यादव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष ठाकुर प्रियवर सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामसिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत नागरे, महामंत्री निरंकुश नागरे, बलवीर डेहरिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष माया पटेल, वरिष्ठ शिवराम चौरसिया, मारोती राव कोचे, कन्हैया साहू, नगर परिषद उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे, युवा मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम पवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال