एनपीएस कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु क्षेत्रीय विधायक को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
बंडोल, सिवानी। विकास यात्रा के दौरान ग्राम बंडोल में नियुक्ती दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक दिनेश राय मुनमुन एवं सांसद ढाल सिंह बिसेन को बंडोल क्षेत्र के समस्त एनपीएस कर्मचारियों जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, वन विभाग आदि ने पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन जिला सिवनी के संगठन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रांत अध्यक्ष परमानंद डेहरिया, जिला मीडिया प्रभारी यशवंत शरणसिंह उईके, मुकेश बघेल, सुनील राजपूत, श्यामसुंदर यादव, विकास वरकडे, आशीष चौरसिया, मोहन सिंह गजभिये, संतोष सूर्यवंशी, छोटेलाल परते, कविता राय, मीनाक्षी सूर्यवंशी संध्या राहंगडाले, दास मैडम, सोनी मैडम, सुनील भलावी, गुलजारीलाल दर्शनिया, महेंद्र ग्वालिया, गुलाम अली खान, संदीप राय चौधरी, तेजराम तिवारी शामिल हुए।
Tags
विविध समाचार
सत्य, अहिंसा रुपी डंडे से गांधी जी ने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई उसी प्रकार हमें भी ओल्ड पेंशन के लिए उम्मीदें कायम रखते हुए संघर्षशील और ज्ञापन सोपते हुए संघर्षशील रहना चाहिए महोदय, महोदया जी।
जवाब देंहटाएं