नवनिर्मित गोवंश आश्रय स्थल शिवगढ़ में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का डीएम ने दिया निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा नवनिर्मित गोवंश आश्रय स्थल शिवगढ़ विकास खंड लंभुआ का औचक निरीक्षण किया गया। गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन रजिस्टर, आधारभूत सुविधाओं आदि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 240 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें नर 97 व मादा 143 संरक्षित थे। संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा, चारा व दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंशों हेतु उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं यथा पीने की पानी की टंकी, मिट्टी से बनी तथा कटीले तारों से घिरी बाउंड्री वॉल व गोवंशों के रहने हेतु टीन शेड से बने आश्रय आदि की सराहना की गई। उन्होंने कहा की इस नवनिर्मित गोवश आश्रय स्थल की सभी सुविधाओं को अन्य गोशालाओ में भी लागू किया जाए।उ न्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि गोवंश आश्रय स्थल पर छायादार वृक्ष लगाए जाए। उन्होंने निर्देशित किया की पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिया जायें। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर बीडीओ लंभुआ सदानंद चौधरी, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ अनवरूल हक सहित ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार