जुन्नरदेव की ग्रामपंचायत करमोहनी बंधी का उप स्वास्थ्य केंद्र भवन वर्षों से जोह रहा है कर्मचारियों की बाट
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश जिला छिंदवाड़ा जुन्नारदेव जनपद क्षेत्र की करमोहनी बंधी के वार्ड क्रमांक 7 जन शिक्षा केंद्र घोड़ावाडी के पासही मे वेस्टर्न कोलफील्ड कंपनी के माध्यम से बना यह उप स्वास्थ्य केंद्र भवन आज भी न जाने कितने वर्षों से कर्मचारियों की बाट जोह रहा है। ग्रामपंचायत करमोहनी बंधी को कभी भी शासन के द्वारा जा रहे पंचायत दर्पण के पोर्टल की किसी भी योजना के प्रशिक्षण के लिए क्षेत्र का क्रेंद्र बिंदु मानकर चयनित कर लिया जाता है। बात भी सही है क्यो की करमोहनी बंधी की पडोसी पंचायते की संख्या है भी संतुष्टी योग करमोहनी बंधी के इस भवन को न जाने कब से विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत पूर्व कर्मचारियों की काफी वर्षों से क्षेत्रवासियों की यह मांग पूरी नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के गरीबजनो को अपना ईलाज कराने के आभाव मे दर-दर भटकना पडता है तथा क्षेत्र मे निजी चिकित्सक बिल्डिंग पर बिल्डिंग बनाए जा रहे हैं और बैंक भी अपने निजी भवनो को किराये पर चडाकर मोटी चांदी काट रहे है। बैंक के सामने हमेशा दो पहीया वाहनो का ताता लगा रहता है जो की बडी अप्रिय दुर्घटना को निमंत्रण देता हुआ यह रोड पर लगा जाम हमेशा से नागरीको की तथा चार पहीया वाहने के लिए आसानी से यातायात न करने की बहुत बडी परेशानी का कारण बना हुआ है। अगर यह उप स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण सुविधा के साथ संचालित हो जाता है तो क्षेत्र की गरीब जनता अपनी गाड़ी कमाई मेहनत मजदूरी से कमाया हुआ रुपया पैसा ऐसे किसी भी अयोग्य चिकित्सकों को देने से बच जाएंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए उक्त स्थान पर जल्द से जल्द विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था बनाई जावे और जनता जनार्दन को अपनी जान से खेलने वाले अयोग्य चिकित्सक शासन की उदासीनता के कारण फल फूल रहे हैं।
Tags
स्वास्थ्य समाचार