जल शक्ति मिशन के तहत पानी की टंकी के निर्माण हेतु प्रधान ग्राम पंचायत मिठनेपुर व प्रधान प्रतिनिधि ने किया भूमिपूजन
सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र बल्दीराय अंतर्गत ग्राम पंचायत मिठनपुर मैं ग्राम प्रधान द्वारा आज जल शक्ति मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी निर्माण हेतु भूमि का पूजन किया गया। ज्ञात रहे कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत पानी की टंकी शासन द्वारा स्वीकृत की गई थी आज इसी क्रम में ग्राम प्रधान मिठनपुर राममूर्ति दुबे ने अपने सहयोगियों के साथ ग्राम पंचायत के ही पूरे पवार गांव में टंकी निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। ग्राम प्रधान राममूर्ति दुबे ने कहा कि अब पानी की टंकी के निर्माण हो जाने से अगल बगल की ग्राम पंचायतों को भी पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा ग्राम पंचायत के विकास के लिए ग्राम प्रधान राममूर्ति द्वारा विकास कार्यों में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी गई पात्रों को पीएम आवास वृद्ध महिलाओं को पेंशन प्रत्येक गांव में नाली खड़ंजा आज का निर्माण करवाते हुए ग्राम पंचायत की जनता को विकास की सौगात दी है ग्राम पंचायत के नागरिक कहते हैं कि ग्राम प्रधान द्वारा प्रत्येक वर्ष विकास कार्य करवाया जा रहा है नागरिक अपने गांव में हो रहे विकास कार्य से काफी खुश दिखाई पड़ रहे हैं। इस मौके पर राहुल सिंह रामखेलावन तिवारी शिवप्रसाद माता प्रसाद पवन प्रताप सिंह संजय दूबे राम कृष्ण दूबे आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार