राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ग्राम झामटा में किया स्वच्छता सर्वेक्षण
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्राचार्य डॉ.आरपी यादव के संरक्षण मे तथा आईक्यूएसी संयोजक डॉ पूजा तिवारी एवम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन में एनएसएस स्वयंसेवकों ने सर्वे किया। स्वयंसेवको द्वारा स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवम व्यक्तिगत स्वास्थ्य थीम पर जागरूकता से संबंधित सर्वे किया गया। स्वयंसेवकों ने ग्राम झामटा में घर घर जाकर ग्रामीणों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्रित की और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। बौद्धिक सत्र के दौरान पोषण आहार विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से श्रीमती शशि उइके डॉ कविता चहल अजीत सिंह गौतम, शिवानी सोनी, डॉ.नसरीन अंजुम खान डॉ.अनिल अहिरवार डॉ.स्मिल बेलिया, विपिन मोखलगाय डॉ.अजीत डेहरिया प्रदीप मालवीय सूर्यकांत शुक्ला व एनएसएस स्वयं सेवक सुहानी वर्मा, नेहा चौधरी, अभिषेक नोरे, कीर्ति मांडेकर, संध्या मानमोड़े, गीता खापरे, आदर्श, विशाल, प्रकाश परसराम उइके अंकित उइके आदि ने विशेष योगदान दिया तथा इस आयोजन को सफल बनाया।
Tags
शिक्षा समाचार