ग्रामपंचायत चक्कारी भीट में आयोजित जन चौपाल गांव के विकास के लिए की गई विस्तृत चर्चा
वलीपुर सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चवकारी भीट में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने विकास योजनाओं पर बल देते हुए नागरिकों को जागरूक किया तथा गांव के शत प्रतिशत विकास योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए नागरिकों को पहल करने की जरूरत के बारे में उन्हें अवगत कराया। शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों मेंप्रशासन चला गांव की ओर के अंतर्गत जन चौपाल आयोजित कराई जा रही है। ब्लॉक के समस्त संबंधित कर्मचारी अधिकारी गांव के विकास के लिए चौपाल के माध्यम से नागरिकों को जागरूक कराया जा रहा है। इस मौके पर राकेश कुमार मिश्र बोरिंग टेक्नीशियन सुनील कुमार पषुधन प्रसार अधिकारी बल्दीराय रोहित सिंह पशु चिकित्सालय बल्दीराय छोटेलाल यादव पशु चिकित्सालय बल्दीराय रवि राना ग्राम विकास अधिकारी चक्कारी भीट राहुल यादव ग्राम विकास अधिकारी बल्दीराय चन्दन गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी बल्दीराय सन्ध्या वर्मा पंचायत सहायका ग्राम सभा चक्कारी भीट सफाई कर्मी सुनील कुमार ग्राम सभा चक्कारी भीट और ग्राम वासी भारी संख्या में मौजूद रहे जिसमें प्रदीप वर्मा उर्फ गुड्डू मोहम्मद खुर्सीद नूर आलम राजेश वर्मा हरिशंकर वर्मा राहुल वर्मा अनिल वर्मा विपिन बाबा मोहम्मद वसीम कोटेदार दूधनाथ मोहम्मद आवेस उर्फ प्रभु मन्नान मन्नू रईस अहमद मुसाफ इस्राइल उर्फ खूँटी जैसराम नमकीन अस्पाक अहमद मोहम्मद असरफ नूर सहजादे मोहम्मद सरवर मोहम्मद अनवर मोहम्मद इरसाद गुड्डू लमबरदार जमील अहमद आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार