मध्य प्रदेश विकास यात्रा में सक्रिय भूमिका के लिए प्रस्फुटन समितियों को दी गई जानकारी
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा विकासखंड बिछुआ के सेक्टर 3 खमारपानी में सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर की प्रस्फुटन समितियों को अपनी अपनी ग्राम पंचायतों की मप्र विकास यात्रा में सक्रिय भूमिका के बारे में जानकारी दी गई एवं लोगों को शासन की जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने की बात कही गई। साथ ही मुख्यमंत्री की नई योजना "लाडली बहना योजना" की जानकारी दी गई, जिससेे अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ मिल सके। इसके बारे में समितियों के प्रत्येक व्यक्ति को जानकारी प्रदान की गई इसके अलावा शासन के विभिन्न अभियान जैसे पैसा एक्ट, नशा मुक्ति अभियान, जल संरक्षण, अंकुर अभियान व ऊर्जा संरक्षण के बारे में समिति को जानकारी प्रदान की गई, जिसमें सेक्टर प्रभारी नवांकुर संस्था प्रमुख भजनलाल वर्मा द्वारा जानकारी प्रदान की गई तथा मप्र जन अभियान परिषद के परामर्शदाता रामराज्य वर्मा एवं एमएसडब्ल्यू छात्र विशाल बघेल, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।यह कार्य जिला समन्वयक महोदय पवन सहगल सर एवं बिछुआ ब्लॉक समन्वयक दीपक गेडाम सर के मार्गदर्शन में किया गया।
Tags
विविध समाचार