ललिता तिवारी स्मृति न्यास ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का किया सम्मान
सुलतानपुर। विविध विषयों में अपनी मेधा से संभावनाओं का उजाला बिखेरने वाली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, भदैयां की उत्कृष्ठ छात्राओं के लिए यह सम्मानित होने का खुशियों और उल्लास भरा अवसर था, तो उनकी साथी छात्राओं के लिए प्रेरित होकर उन जैसा बनने के लिए तैयार हो जाने का। समाज में जहां कुछ भी अच्छा और अनुपम है, उसे प्रकाश में लाने में अग्रणी ललिता तिवारी स्मृति न्यास ने शुक्रवार को विद्यालय परिसर में हर्षध्वनि के बीच इन छात्राओं को सम्मानित किया।सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ राजा राम चैधरी और जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेंद्र कुमार यादव उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यालय की छात्राओं के अपनी पढ़ाई के साथ ही विविध विषयों में उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन को बहुत ही प्रेरक और सराहनीय बताया। आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाओं के साथ ही वक्ताओं ने भरोसा जताया कि आत्मविश्वास से भरी ये छात्राएं भविष्य में अपने परिश्रम से समाज में अलग स्थान बनाएंगी। कार्यक्रम में राजकरन, सरिता तिवारी और लंभुआ के थानाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी आदि विशिष्टजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव तिवारी और कृतज्ञता ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपम श्रीवास्तवा ने किया।
हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम तीन स्थान पाने वाली छात्राओं सृष्टि उपाध्याय, सना और ऋचा द्विवेदी तथा इंटर परीक्षा की मेधावी छात्राओं शिवानी, शमा और पूजा को ललिता तिवारी स्मृति न्यास द्वारा प्रदत्त प्रशस्तिपत्र, ज्ञानवर्धक पुस्तकों का सेट और दीवाल घड़ी व टिफिन बॉक्स भेंट किया गया। रंगोली प्रतियोगिता की प्रथम तीन टीमों में प्रिया, अंकिता और प्रियांशी (प्रथम) अंतिमा, मीनाक्षी, प्राची (द्वित्तीय) तथा निधि श्रद्धा और महक (तृतीय) को भी सम्मानों से अलंकृत और पुरुस्कृत किया गया। स्टूडेंट पुलिस कैडेट कोर प्रोग्राम के अंतर्गत छात्राओं ने निबंध, वादविवाद और पोस्टर प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सेदारी की। इस कार्यक्रम के विषय थे, 1.हर पल पुलिस पर विश्वास, 2.जीवन के हर मोड़ पर पुलिस का साथ -विश्वास, 3.संकट कितना भी विकट य मित्र पुलिस है साथ। निबंध प्रतियोगिता में ऋचा (प्रथम) ऐमन (द्वित्तीय), वाद -विवाद में ऋचा द्विवेदी (प्रथम) सृष्टि उपाध्याय (द्वित्तीय) और पोस्टर प्रतियोगिता में सृष्टि उपाध्याय (प्रथम), ऐमन (द्वित्तीय) तथा ऋचा द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। न्यास द्वारा किए सम्मान और पुरुस्कारों से सभी छात्राएं प्रफुल्लित थीं।
Tags
शिक्षा समाचार