प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में भाजपा और सपा में सदाकत को लेकर छिड़ा 'पिक्चर वॉर'
केएमबी संवाददाता
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की फोटो सामने आई है।बीजेपी का दावा है कि एलएलबी स्टूडेंट सदाकत समाजवादी पार्टी का करीबी है। वहीं सपा ने भी सदाकत की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बीजेपी विधायक नीलम कावरिया के पति उमेश के साथ दिख रहा है। सदाकत की तस्वीर को लेकर सपा और बीजेपी में पिक्चर वॉर चल रहा है। सदाकत की दो तस्वीर वायरल हो रही है, एक में वह अखिलेश यादव के साथ है तो दूसरी तस्वीर में बीजेपी विधायक के पति के साथ है। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने शूटरों की गाड़ी चलाने वाले आरोपी ड्राइवर को मुठभेड़ में कल मार गिराया। ये अतीक के बेटे का ड्राइवर बताया जा रहा है। पूरी साजिश का भी खुलासा हुआ है। साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के इशारे पर उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश रची गई और शूटरों ने इसे अंजाम दिया। जेल में मिलने पहुंचे शख्स से अतीक ने दो लोगों के डिटेल्स बताए थे और उन्हें इस साजिश में शामिल होने को कहा था। अतीक ने उस आरोपी को बरेली जेल में बंद अपने भाई अशरफ से भी मिलने को कहा था। अशरफ से मुलाकात के बाद ही शूटरों का नाम और पूरी साजिश तय हुई थी। ये पूरा खुलासा गिरफ्तार सदाकत से एसटीएफ की पूछताछ में हुआ है।
Tags
विविध समाचार