कटका क्लब ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
सुल्तानपुर। कटका क्ल्ब सामाजिक संस्था के द्वारा कटका से मायंग रोड के नवीनीकरण व बाजारों में पक्की नाली निर्माण करने के सम्बंध व कटका सेमरी रोड पर टैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया।कटका क्ल्ब के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सौरभ मिश्रा की अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र डीएम रवीश गुप्ता को सौंपा है।
इस मौके पर उपस्थित कटका क्ल्ब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि कटका से मायंग जाने वाली रोड मौजूदा समय पूरी तरफ से बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। रोड़ से गुजर रहे लोगों को गड्डों के साथ साथ धूल का काफी सामना करना पड़ रहा है। आये दिन दुघर्टना होती रही है तो वही बारिश के चलाते रोड पर पानी का जमावड़ा लगा रहता है। कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सड़क मरम्मत को लेकर गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नही होती। इस मौके पर उपस्थित कटका क्ल्ब के उपाध्यक्ष त्रिभावन नारयण सिंह ने कहा कि कटका सेमरी रोड पर रोजना रोड टैफिक की समस्या रहती है। जिसमे यात्रियों को सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और आने वाले समय में सभी बिंदुओं पर प्रशाशन का ध्यान नही जाता है तो संस्था द्वारा बड़ा आंदोलन के कार्य बाध्य होंगे। ज्ञापन देने मुख्य रूप से कटका क्ल्ब के सलाहकार राजेन्द्र यादव, मोनू यादव, सुधीर मिश्रा रहे ।