कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए खेल में प्रतिद्वंदिता होती है पर बेर नहीं दोनों टीमों को एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है- विधायक चौधरी सुजीत सिंह
बिछुआ- शुक्रवार को बिछुआ ब्लॉक के किशनपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम बच्चाकुही में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कांग्रेस के वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारियों सहित पहुंचे माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए खेल में प्रतिद्वंदिता होती है पर बेर नहीं दोनों ही टीमों को एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। ऐसे आयोजनों से हमारी स्थानीय प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं और खिलाड़ियों को एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। इस तरह के आयोजनों को हम जनप्रतिनिधियों के द्वारा हमेशा सहयोग प्रदान जावेगा। इस अवसर पर माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह के साथ पृथ्वीराज ठाकुर मोर्चा संगठन प्रभारी, रघुवीर पटेल, सहस पटेल, रामभरोस पटेल, धनपत उइके सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।
Tags
खेल समाचार