शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी में सप्तदिवसीय एनएसएस कैंप हुआ सम्पन्न

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी में सप्तदिवसीय एनएसएस कैंप हुआ सम्पन्न

केएमबी भरत महलसे

सिवानी। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, केवलारी जिला सिवनी में एनएसएस इकाई के तत्वाधान में सप्तम दिवस के अवसर पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, केवलारी के प्राचार्य महोदय डा. एस.एन. डहेरिया मुख्य अतिथि रहे जिसमें विशिष्ट अतिथियों में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर एम. एस. बघेल, प्राध्यापक डॉ. मनोज टेम्भरे, जसवंत सिंह राजपूत (स्पोर्ट्स ऑफिसर), नीरज सिंह ठाकुर (पार्षद केवलारी), शासकीय प्राथमिक विद्यालय, जामुनपानी की शिक्षिकागण एवं उप स्वास्थ्य केंद्र से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्तागण एवं ग्राम जामुनपानी निवासी अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में बौद्धिक समापन सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद तथा भारत माता के पूजन, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत एनएसएस कैंडीडेट्स द्वारा पुष्पगुच्छ देकर, तिलक-वंदन एवं स्वागत गीत द्वारा किया गया।सप्तम दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में नीरज सिंह ठाकुर (पार्षद केवलारी) एवं प्राध्यापक डॉ. मनोज टेम्भरे ने कैंडिडेट्स को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर एम.एस. बघेल ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनने की सलाह दी एवं बच्चों को सदैव राष्ट्र सेवा के लिए आगे बढ़कर के भूमिका निभाने की सलाह दी। मौजूद पार्षद के द्वारा अपने वक्तव्य में बच्चों के साथ अपने निजी अनुभव साझा किए ग‌ए एवं शासन द्वारा विद्यार्थियों को स्टार्टअप हेतु लोन प्रदान करने संबंधी चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी। कार्यक्रम की सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य एस. एन. डेहरिया द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं बच्चों को नैतिक मूल्यों को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही एनएसएस के विद्यार्थियों एवं प्राथमिक शाला के बच्चों से संवाद किया एवं उन्हें प्रेरित व प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस. के. मिश्रा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राजकुमार विश्वकर्मा ने किया। इस सप्तम दिवस के समापन पर सभी बच्चों को भावभीनी विदाई भी दी गई। सभी एनएसएस इकाई के छात्र छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि हम प्रतिवर्ष एनएसएस इकाई में अपना अपना सर्वोच्च योगदान करेंगे। आज की दैनिक क्रियाकलापों में एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संवर्धन के उद्देश्य से  प्रातः काल योग एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया और अपनी परिवार के अन्य सदस्यों को भी प्रतिदिन ऐसा करवाने के लिए प्रेरित किया गया। बौद्धिक सत्र के समापन उपरांत अतिथि जनों द्वारा स्वेच्छा अनुसार एनएसएस कैंडीडेट्स द्वारा निर्मित स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया गया एवं उनके इस कार्य की सराहना की गई। इस प्रकार  एनएसएस शिविर का कार्यक्रम सफलतापूर्वक समापन हुआ और सभी प्रतिभागियों द्वारा सार्थक सहभागिता दी गई। सभी एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों को प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में टोली नायक, दल नायक, समाजसेवी व समाज सेविका, स्वयंसेवक व स्वयंसेविका को‌ भी अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। एनएसएस इकाई के कार्य एवं गतिविधियों की प्रशंसा ग्राम पंचायत जामुनपानी की नागरिकों द्वारा की गई। सभी एनएसएस कार्यकर्ताओं को ग्राम जामुनपानी के अनुभव बहुत अच्छे लगे और उन्होंने भविष्य में इस प्रकार एनएसएस कैंप में अपनी सहभागिता देने के प्रति उत्सुकता व्यक्त की। इस प्रकार आज सप्त दिवसीय "राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई" के शिविर का सुखद एवं सफल समापन हुआ।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال