सीडीओ ने निर्माणधीन पंचायत भवन व अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
सुलतानपुर। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा पंचायत भवन धरावां, विकास खंड कुड़वार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य गतिमान पाया गया, जिसमें फर्श एवं प्लास्टर का कार्य किया जाना अवशेष है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र अवशेष कार्य गुणवत्तायुक्त ढंग से पूर्ण कराये। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय कुड़वार के अभिलेखो का अवलोकन किया गया, जो अद्यावधिक नही पाया गया। उन्होंने यथाशीघ्र अद्यावधिक अभिलेखों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत धारावॉ विकास खंड कुड़वार में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वायर फेसिंग को छोड़कर सभी कार्य पूर्ण हो चुके है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देश दिया गया की शेष निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराए।
Tags
विविध समाचार