पार्किंग विवाद में दबंगों ने टैक्सी ड्राइवर के साथ बुरी तरह मारपीट कर किया घायल
नई दिल्ली। दबंगों ने दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर में पार्किंग विवाद के चलते एक टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल किया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर टैक्सी ड्राइवर को जिसकी पहचान गुरमीत सिंह के रूप में हुई, इलाज के लिए हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज करवाकर जांच पड़ताल कर मामले की रिपोर्ट दर्ज लिया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार दक्ष एक्सटेंशन निवासी गुरमीत सिंह टैक्सी चलाते हैं। बुधवार रात करीब 10:30 गाड़ी गली के बाहर जहां वह काफी समय से रोज गाड़ी पार्क करते थे, पार्क करने के दौरान वहीं पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने गाली गलौज शुरू की और पीड़ित ड्राइवर के द्वारा कारण पूछने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर उनको बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। दबंगों की पहचान पुलिस अधिकारी के मुताबिक पंकज और चिरंजीव एवं लकी उर्फ़ गुलशन चड्डा के रूप में हुई। दबंगों के खिलाफ जांच पड़ताल के बाद एफआईआर दर्ज की गई और मामले में जांच पड़ताल जारी है।
वहीं मामले की खबर मिलने पर कुछ ड्राइवरों और टैक्सी संस्थाओं के अधिकारियों ने और ड्राइवर पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि उन्हें इस पूरे प्रकरण की जानकारी मिली है और उन्हें दिल्ली पुलिस प्रशासन के जांच अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वह इस पुरे मामले की निष्पक्ष जांच करेंगें एवं दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाएंगे खबर लिखे जाने तक इलाके मैं दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की जांच होने बाकी थी
Tags
अपराध समाचार