राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित होगी विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता
सुल्तानपुर। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 क(ज) में दी गई व्यवस्था अनुसार प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें। इसी के दृष्टिगत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा जनपद में ग्रास रूट लेवल पर बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने, तार्किक कल्पनाशीलता उनमें वैज्ञानिक पद्धति के कार्यकलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 2023 को वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान थीम पर आधारित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन जिला विज्ञान क्लब के माध्यम से किया जाएगा। जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में 6 सदस्य समिति का गठन करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, सिरवारा मार्ग, सुल्तानपुर में 28 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 से विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित किए जाने की सहमति प्रदान की हैl इस संबंध में जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर के सचिव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह ने जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालय यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससी संस्कृत, तकनीकी विद्यालयों एवं संस्थानों, प्राइवेट एवं सरकारी सभी संस्थाओं को आदेशित किया है कि वे अपनी अपनी संस्था के कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों से 02 मॉडल तथा तकनीकी विद्यालयों के छात्रों से कम से कम पांच पांच विज्ञान मॉडल तैयार कर प्रतियोगिता में सम्मिलित करवाएं। इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाए।इसके अतिरिक्त इंस्पायर अवार्ड एवं अन्य वैज्ञानिक पुरस्कारों से सम्मानित प्रतिभागी भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही विजेताओं को रुपए 3000, 2000 एवं 1000 का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। जनपद स्तर पर 15 उत्कृष्ट मॉडल्स का चयन किया जाएगा जिन्हें 5 मार्च को मंडल स्तर पर प्रतिभाग करना होगा। मंडल स्तर पर 10 श्रेष्ठ मॉडल्स चयनित किए जाएंगे जो 20 मार्च को प्रांतीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। सभी उत्कृष्ट मॉडल को उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से सम्मानित कराया जाएगा। यह जानकारी जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर के समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने देते हुए अधिक से अधिक प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का आह्वान किया।
Tags
विविध समाचार